सरदारशहर न्यायालय से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर पुलिस ने एक नामजद व अन्य के खिलाफ छलकपट व बेईमानी पूर्वक फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि जमड़ा कुआं निवासी खींवकरण कुम्हार ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता पीराराम ने 20 जून 1972 व 23 अगस्त 1972 को एक पट्टाशुदा भूमि खरीदी थी।