पाकुड़: निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स के लिए लुत्फल हक ने बढ़ाया मदद का हाथ, गरीब छात्रों को मिलेगा लाभ #pakur #free #computer #course
Pakaur, Pakur | Nov 1, 2025 शहर के बैंक कॉलोनी में संचालित सिटी ट्रेनिंग सेंटर में गरीब परिवार से आने वाले छात्रों को अब कंप्यूटर कोर्स के लिए मदद करेंगे पाकुड़ के जानेमाने समाजसेवी लुत्फुल हक।जिन्होंने निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग की शुरुआत भी कर दी गई। इस अवसर पर समारोह के रूप में कार्यक्रम का आयोजन ही हुआ। जिसमें लुत्फल हक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।