मंझनपुर: कौशाम्बी में दिवाली पर करोड़ों के पटाखे फोड़े गए, लोगों ने शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी-गणेश की पूजा कर सुख-समृद्धि मांगी
कौशाम्बी में दीपावली का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंझनपुर समेत जिले भर में करोड़ों रुपये के पटाखे फोड़े गए, जिससे आसमान रंगीन हो उठा। लोगों ने शुभ मुहूर्त में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। दीपावली को अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है।