कालांवाली: गांव आनंदगढ़ में आग लगने से घर में खड़ा ट्रैक्टर जलकर राख हुआ, ग्रामीणों ने आग बुझाई
गांव आनंदगढ़ में एक किसान के घर में खड़े ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई और ट्रैक्टर पूरी तरह से जल गया। रविवार शाम 5 बजे के दौरान किसान राजेन्द्र कुमार ने बताया कि उसने दिन में गेहूं की फसल की बिजाई करने के बाद ट्रैक्टर घर के अन्दर बने शेड के नीचे खड़ा कर दिया। तडक़े करीब 4 बजे जब वह लघुशंका के लिए उठा तो देखा कि ट्रैक्टर आग की लपटों में घिरा हुआ था।