बेतिया जिले के नरकटियागंज नगर के वार्ड संख्या 15 में एक दुकान खाली कराने पहुंची अंचल प्रशासन और पुलिस टीम को दुकानदार के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह कार्रवाई भूमि सुधार उपसमाहर्ता के आदेश पर की जा रही थी। टीम में सीओ सुधांशु शेखर, आरओ अशोक कुमार और अपर थाना प्रभारी मिथलेश कुमार सहित पुलिस बल शामिल था।