धोरैया: महासष्टमी पर डलिया चढ़ाने के लिए धोरैया प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में उमड़ी भीड़
Dhuraiya, Banka | Sep 30, 2025 महाष्टमी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्थापित दुर्गा मंदिरों में मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे से डलिया चढ़ाने को लेकर श्रद्धालु महिला भक्तजनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी .महिलाओं ने मां को डलिया अर्पित कर सुख शांति और वैभव की कामना की.प्रखंड के घसिया, दुर्गा बाजार ,चंदाडीह, बड़ेरी,धनकुंड आदि जगहों पर पूजा अर्चना की जा रही है.