सरायरंजन: मुसरीघरारी चौराहे पर कई किलोमीटर लंबा जाम, प्रशासन की व्यवस्था न होने से राहगीर परेशान
मुसरीघरारी चौराहे पर एनएच 28 और एनएच 322 से गुजरने वाली गाड़ियों के कारण रोज जाम होता नजर आ रहा है।रोज लोग जाम में कराहते नजर आते हैं। बताया जाता है कि प्रशासन की मुस्तादी के बावजूद गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से लगातार जाम की सामना रोज राहगीरों को करना पड़ता है। प्रशासन को इससे निपटने के उपाय नहीं सूझ रहे हैं।