रुदौली: हलीम नगर की 6 साल 10 महीने की हनिन खां ने पूरा किया कुरान, चारों तरफ हो रही तारीफ
खबर रुदौली तहसील क्षेत्र की है, जहां हलीम नगर के मोहम्मद वसीम की नन्ही बालिका हनीन खां ने मात्र 6 वर्ष 10 माह की उम्र में ही कुराने पाक मुकम्मल कर लिया है, जिसकी जानकारी होते ही लोगों में खुशी का माहौल है और लोग मुबारक बाद दे रहे हैं, इतनी छोटी उम्र में कुराने पाक मुकम्मल करना लोगों में चर्चा का विषय भी बना हुआ है, हनीन के पिता मोहम्मद वसीक सऊदी अरब में है।