डोलरिया: ग्राम पंचायत मिसरोद व बाइखेड़ी में नरवाई जलाने पर नियंत्रण के लिए ग्राम सभा एवं कार्यशालाओं का आयोजन
शनिवार को करीब 1 बजे बाईखेड़ी पंचायत से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत मिसरोद व बाईखेड़ी पंचायत भवन में नरवाई जलाने पर नियंत्रण हेतु ग्राम सभा एवं कार्यशाल का आयोजन किया गया। जिसमे सरपंच सचिव द्वारा लोगों को समझाईश दी गई कि वे नरवाई को न जलायें एवं ग्रामों को नरवाई मुक्त ग्राम बनायें।