बसंतपुर: वीरपुर में छठ महापर्व के लिए बनेंगे 17 घाट, मुख्य पार्षद ने पार्षदों संग सफाई का जायजा लिया
सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ क़ो लेकर छठ घाटों क़ो चिन्हित कर लिया गया है. रविवार की शाम नगर मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने वीरपुर नगर क्षेत्र के हहिया धार स्थित छठ घट का निरीक्षण किया और घाटों की सफाई और घाट क़ो दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया. हालांकि जानकारी अनुसार पिछले वर्ष की भांति इस साल भी नगर क्षेत्र में कुल 17 घाटों के निर्माण किया जाना है. प