सांगोद: मंडिता गांव में ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर 24 घंटे में हटाया गया अवैध अतिक्रमण, ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे थे
Sangod, Kota | Dec 27, 2025 सांगोद. क्षेत्र के मंडिता गांव में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। सामुदायिक केंद्र पर किए गए अतिक्रमण को 24 घंटे के भीतर ध्वस्त कर दिया गया। शनिवार को प्रशासन का पीला पंजा चला। सामुदायिक केंद्र पर लंबे समय से किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया।