दुधि: म्योरपुर रेंज में साखू की नर्सरी तैयार, प्रदेश में पहली बार मिली सफलता, वन विभाग उत्साहित
वन प्रभाग रेणुकूट के म्योरपुर रेंज परिसर की नर्सरी में पहली बार साखू के पौधों की नर्सरी तैयार करने में सफलता मिली है। प्रदेश भर में इस तरह के प्रयोग पहले असफल रहे थे, जिससे वन विभाग में उत्साह है। यह सफलता साखू के घटते जंगलों के लिए एक बड़ी उम्मीद लेकर आई है।साखू का पेड़ इमारती लकड़ियों में सबसे मजबूत माना जाता है। इसके जंगल तेजी से कम हो रहे थे।