जलालगढ़: लगातार दो दिन की वर्षा और हवा से धान की फसलों में बर्बादी, खड़ी फसल में हुआ अंकुरण, किसान हताश
जलालगढ़ प्रखंड के में दो दिनों से हुई लगातार वर्षा एवं तेज हवा में धान का पौधा के गिर जाने एवं धान के शीश अंकुरित हो जाने की खबर किसानों द्वारा मिल रही है। किसानों ने बताया कि सैकड़ो एकड़ में लगी धान की फसल हवा में गिर गई है।