कसिया: कुशीनगर ने खोया करुणा का स्वरूप, हजारों भिक्षुओं की उपस्थिति में निकली भदंत ज्ञानेश्वर की अंतिम यात्रा
कुशीनगर में बौद्ध भिक्षु संघ के अध्यक्ष भदंत ज्ञानेश्वर की शव यात्रा बर्मी मंदिर से निकली। हजारों भिक्षुओं और श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई। नगर भ्रमण के बाद उनका अंतिम संस्कार बर्मी मंदिर के पीछे बने समाधि स्थल पर किया गया। सुरक्षा के मद्देनज़र भारी पुलिस बल तैनात रहा।