जिला सामान्य चिकित्सालय करौली में 10 वर्षीय बच्चे के एडिनाइड (नाक के पीछे की गांठ) का अत्याधुनिक माइक्रो डिवाइडर तकनीक से सफलतापूर्वक आपरेशन किया गया,जिसे CMHO डॉ. जयंतीलाल मीणा ने विभाग की बड़ी उपलब्धि बताया है। PMO डा. रामकेश मीना ने कि बालक मनीष जिसे लंबे समय से खर्राटे, नाक बंद होने,मुह से साँस लेने,चेहरे की संरचना में परिवर्तन होने की शिकायत रहती थी।