KJS सीमेंट प्लांट के पवन अहुवालिया ने भाजपा नेता ऋषभ सिंह की माताजी को गुडुआ गांव में दी श्रद्धांजलि
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष व वर्तमान भाजपा के जिला महामंत्री ऋषभ सिंह की पूज्य माता जी श्रीमंती श्यामा सिंह के दुखद निधन की खबर सुन KJS सीमेंट प्लांट के समूह प्रबंधक व निदेशक पवन अहुवालिया ने गुडुआ गाव पहुच दी श्रधांजलि।इस दौरान उन्हों ने महामंत्री ऋषभ सिंह व उनके बड़े भ्राता सरपंचपति सौरभ सिंह से की मुलाकात।