जालली: जालली-नागार्जुन मोटर मार्ग के शेष 02 किलोमीटर में डामरीकरण करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जालली में किया प्रदर्शन
Jalali, Almora | Mar 7, 2024 ईड़ा बिरोली मोटर मार्ग के निर्माण तथा जालली नागार्जुन मोटर मार्ग के शेष 02 किलोमीटर में डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को जालली में धरना दिया। नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोड नही तो वोह नही के नारे लगाए। ग्राम प्रधान मनोज रावत ने बताया कि कई बार उच्चाधिकारियों को उक्त मामले को लेकर अवगत कराया जा चुका है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।