नानपारा: नानपारा में पुराने क्षेत्राधिकारी को विदाई, नए क्षेत्राधिकारी का स्वागत, सभी अधिकारी रहे मौजूद
नानपारा में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न सिंह के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसी अवसर पर बहराइच से स्थानांतरित होकर नानपारा के नए सीओ बने पहुंप सिंह का स्वागत भी किया गया। प्रद्युम्न सिंह का स्थानांतरण नानपारा से मिहिपुरवा हुआ है। इस समारोह में सर्किल के चारों प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।