चरखी दादरी: दीपावली के बाद च.दादरी अनाज मंडी में कपास की आवक शुरू, दो दिन बंद थी आवक
चरखी दादरी अनाज मंडी में दो दिन के बाद कपास की आवक शुरू हुई है। दीपावली पर आग लगने की घटनाओं को देखते आढ़तियों ने दो दिन कपास नहीं खरीदने का निर्णय लिया था। जिसके चलते दो दिन आवक बंद रही।