राजास के जीएसएस में ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चारों ओर आग दिखाई देने लगी। मामले की जानकारी मिलने पर कुचामन दमकल टीम मौके पर पहुंचे एवं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण आग की घटना हुई। आग के कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई।