बरगद चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल पर इलाज के नाम पर जमीन का एग्रीमेंट कराने का आरोप, पीड़ित मरीज लेकर पहुंचे एसपी ऑफिस
Raebareli, Raebareli | Jan 10, 2026
कोतवाली नगर क्षेत्र के,बरगद चौराहा न्यू सुविधा अस्पताल पर,इलाज के नाम पर जमीन का एग्रीमेंट करने का आरोप है। पीड़ित मरीज,शनिवार को एंबुलेंस से मरीज को लेकर,एसपी ऑफिस पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत कर,डॉक्टर बाय स्टाफ पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।घटना की जानकारी पर पहुंची,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।पीड़ित भदोखर थाना क्षेत्र के रहने वाले है।