हरदा: हरदा में कल दो घंटे बिजली कटौती, गुप्तेश्वर मंदिर व इंदौर रोड फीडर से जुड़े इलाके प्रभावित रहेंगे
Harda, Harda | Nov 1, 2025 आज 1 नवंबर शाम 7 बजे बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर राकेश सिलोरे ने बताया कि इस दौरान संबंधित फीडरों से जुड़ी कॉलोनियों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सिंधी कॉलोनी, विपट कॉलोनी, राजधानी कॉलोनी, ड्रीमलैंड कॉलोनी, ब्रजधाम कॉलोनी, रौनक विहार, घंटाघर क्षेत्र, अभिषेक ग्रीन वैली, सिविल लाइन, खंडवा बायपास और भवानी कुंज शामिल हैं।