गुन्नौर: गांव मानकपुर के समीप इको कार और स्विफ्ट कार की आमने-सामने टक्कर, एक महिला सहित 6 लोग हुए घायल
धनारी थाना क्षेत्र के आगरा मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर गांव मानकपुर के समीप गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे इको कार और स्विफ्ट कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में इको कार में सवार बहजोई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोलागंज निवासी राहुल, विक्रम और गांव दूधापुर निवासी नीरज तथा स्विफ्ट कार में कस्बा दहगवां निवासी पुष्पेंद्र प्रदीप रश्मि हुए घायल।