पालमपुर: हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर ने पुष्प खेती को नई दिशा देने हेतु की एक महत्वपूर्ण पहल
बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर ने सीएसआईआर फ्लोरीकल्चर मिशन के तहत प्रदेश में पुष्प खेती को नई दिशा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है। पिछले सप्ताह संस्थान ने सोलन, मंडी, बिलासपुर, शिमला, हमीरपुर, जिलों की किसानों को 1.66 लाख से अधिक कार्नेशन की पौध उपलब्ध करवाई है।