झांसी के पूछ थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने बच्चों को नौकरी दिलाने के नाम पर हेड कॉन्स्टेबल समेत पांच लोगों से 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी ने पीड़ितों को विश्वास में लेने के लिए एक युवक को फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी डाक से भेज दिया। लेकिन, जब युवक अपॉइंटमेंट लेटर लेकर नौकरी करने पहुंचा तो पता चला कि लेटर फर्जी है। झांसी महाननिरीक्षक से की शिकायत।