महाराजगंज: सदर कोतवाली के पास छठ पूजा को लेकर उमड़ी भीड़, खरीदारी के लिए दुकानों पर लगी भीड़
रविवार को 3 बजे सदर कोतवाली के पास छठ पूजा की तैयारियों को लेकर भारी भीड़ उमड़ी। बाजार में पूजा सामग्री, फल, मिट्टी के दीये और बांस की टोकरी खरीदने वालों की चहल-पहल रही। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस बार मांग में वृद्धि हुई है, जिससे व्यापार में तेजी आई। हालांकि, भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई और कुछ स्थानों पर जाम की स्थिति बनी।