अम्ब: करवाचौथ की खरीददारी के लिए अंब में बाजार हुए गुलजार
सुहागिनों के त्योहार करवाचौथ की खरीदारी के लिए बाजार गुलजार हो गए हैं। अपने पति की लंबी आयु और खुशहाली के लिए निर्जला व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाएं इस खास दिन की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई हैं। दुकानदार रमन सैनी ने बुधवार शाम 5 बजे बताया कि इस वर्ष, कपड़े, गहने, पूजा की सामग्री, मिठाई, फलों की दुकानों और ब्यूटी पार्लरों पर ग्राहक उमड़ रहे हैं।