उदयपुर धरमजयगढ़: किलकिला, हाडीपानी और कोडामाई के जंगल मार्ग को प्रशासन ने किया सील, ओडिशा सीमा से लगे संवेदनशील मार्गों की गहन निगरानी
इस संबंध में रविवार करीब शाम 6 बजे एसडीएम लैलूंगा भरत कौशिक ने बताया कि तहसील मुकडेगा के किलकिला, हाडीपानी और कोडामाई क्षेत्र में ओडिशा से धान के अवैध परिवहन की लगातार सूचना मिल रही थी। सूचना प्राप्त होते ही राजस्व, खाद्य एवं पुलिस विभाग