सिंघवारा: सिंहवाड़ा के कटासा में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक सवार युवकों की मौत, टेंपो के बाद बस ने रौंदा
सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कटासा में शनिवार शाम अतरबेल-भरवाड़ा एसएच पर नीम चौक के पास सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। बाइक टेंपो से टकराने के बाद दोनों सड़क पर गिरे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुचल दिया। मृतकों की पहचान जाले के लतराहा निवासी अमित कुमार (25) और सीतामढ़ी के भासर गोठ निवासी राहुल कुमार (26) के रूप में हुई है।