पखांजूर: पखांजूर में प्राचीन शिवालय के नव-निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ, क्षेत्र भक्ति और उल्लास में डूबा
थाना परिसर पखांजूर में क्षेत्र के प्राचीन शिवालय में आज से तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के पहले ही दिन नगर में भक्ति और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।सुबह से ही सैकड़ों श्रद्धालु भव्य कलश यात्रा और शोभा यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के दौरान पूरे नगर में “हर हर महादेव” के जयघोष गूंज उठे।