बहरागोड़ा: सोलर जलमिनार का स्विच खराब होने से किसान की 4 बीघा पकी धान की फसल बर्बाद
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पारुलिया पंचायत के जगन्नाथपुर हनुमान मंदिर के पीछे स्थित सोलर जलमिनार का स्विच खराब होने से बीते कई माह से 24 घंटे पानी बह रहा है। इसी कारण किसान अमिओ कुमार भद्र की लगभग 4 बीघा पकी हुई धान की फसल में पानी घुस गया, जिससे खेत जलमग्न हो गया है। किसान ने बताया कि कटाई की तैयारी चल रही थी, लेकिन अब खेत में एक फीट तक पानी और कीचड़ भर जा