छपारा: महाराणा प्रताप दंगल समिति के तत्वावधान में छपारा में विशाल इनामी दंगल का आयोजन
महाराणा प्रताप दंगल समिति के तत्वधानों पर छपारा में हुआ विशाल इनामी दंगल का आयोजन. आज दिन शुक्रवार 3 अक्टूबर को महाराणा प्रताप दंगल समिति के तत्वधानों पर छपारा में विशाल इनामी दंगल का आयोजन आज दोपहर 3:00 बजे छ्पारा वैनगंगा नदी तट में आयोजित किया गया जिसमें पहलवानों ने अपने गांव पहुंच के जौहर दिखाएं जिसे देखने बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंचे