बलौदाबाज़ार: बारिश को लेकर बंगाल के खड़ी में बने सिस्टम का असर बलौदाबाजार में भी दिखा, लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित
बलौदाबाजार ब्रेकिंग - बारिश को लेकर बंगाल के खड़ी में बने सिस्टम का असर दिखा बलौदाबाजार में भी,,,,आज सुबह से जिले में रुक रुककर हो रही मूसलाधार बारिश,,,,बारिश होने से लोगों को गर्मी से मिली राहत,,,वही बारिश का सकारात्मक प्रभाव पड़ा कृषि पर,,, धान के फसल को ग्रोथ के अंतिम समय होती है पानी की आवश्यकता,,, जनजीवन भी हुआ अस्त-व्यस्त ।।