पटेल नगर: टैगोर गार्डन : रावण के लिए रात, कारीगर देते पहरा, कभी चुराते चेहरा, कभी चुराते घाघरा
वेस्ट दिल्ली के टैगोर गार्डन स्थित रावण बाजार से मजदूरों के द्वारा बनाए गए रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों की चोरी शुरू हो गई है। कारीगर अजय ने आज सोमवार शाम 6 बजे बताया कि कभी रावण के पुतले का चेहरा चुराकर चोर ले जाते हैं, तो कभी चेहरे के नीचे वाला हिस्सा घाघरा चोरी कर लेते हैं। वारदात देर रात और तड़के के बीच में होती है, जब कारीगर गहरी नींद में होते हैं