सतना के खूंथी में दुकान बंदकर घर नजीराबाद जा रहे दुकानदार मुन्ना व मगन को पुरानी रंजिश के चलते नबी अहमद और शहनवाज अहमद ने बीच सड़क घेरकर लाठी डंडे से मारपीट कर दी । सड़क मे हो रही मारपीट से तमाशबीनों की भीड़ लग गई । घायल मुन्ना व मगन ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कर दी । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मंगलवार रात 10 बजे मेडिकल कराया और हमलावरों की तलाश में जुट गई है ।