पंडारक: पंडारक प्रखंड के सहनौरा गांव के पास एनएच-31 पर सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल
Pandarak, Patna | Nov 11, 2025 पंडारक प्रखंड के एनटीपीसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सहनौरा गांव के पास एनएच-31 पर मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक को पटना रेफर किया गया।