PM नरेंद्र मोदी का धार दौरा, 17 सितंबर को बदला गया मार्ग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 17 सितंबर 2025, बुधवार को पी.एम. मित्र मैगा पार्क, भैंसोला, जिला मध्य प्रदेश के धार में आगमन प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में जिला धार, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, इन्दौर, अलीराजपुर, देवास, खरगौन और बड़वानी से बड़ी संख्या में बसों एवं चार-पहिया वाहनों से आम जनता सम्मिलित होगी।