अनूपपुर: अमलाई से हज यात्रा पर रवाना हुए श्रद्धालु, अध्यक्ष गीता गुप्ता व अभिषेक गुप्ता ने दी शुभकामनाएँ
अमलाई। नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता और युवा नेता अभिषेक गुप्ता ने वार्ड क्रमांक 3 निवासी शेख मॉफिजुद्दीन और संजीदा खातून को हज यात्रा पर रवाना होने से पूर्व मिठाई खिलाकर, माल्यार्पण कर सम्मानित किया और मंगलकामनाएँ दीं,अध्यक्ष गीता गुप्ता ने हज यात्रियों से नगर की खुशहाली व भाईचारे के लिए दुआ करने का आग्रह किया।