मोदनगंज: युवक के लापता होने से गुस्साए ग्रामीणों ने चंदहरिया के समीप किया सड़क जाम, आवागमन बाधित
चंदहरिया चौमुंहानी के समीप शुक्रवार के दोपहर 11:00 ग्रामीणों में सड़क जाम कर दिया जिससे ओकरी मसौढ़ी एवं घोसी पटना जाने वाली सड़क पूरी तरह जाम हो गया और सड़क पर आवागमन ठप हो गया। ग्रामीणों का बताना था कि पिछले 9 दिनों से संतोष कुमार उर्फ राजकुमार गायब है जिसे पुलिस अब तक खोजने में नाकाम रही है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।