शिखरानी गांव के ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर बाद 3 बजे बिजयनगर तहसील कार्यालय में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों के खेतों को खाली करवाने की मांग की।ज्ञापन अनुसार शिखरानी एनिकट से 2.5 फीट तक पानी की निकासी करवाकर करीब 1000बीघा किसानों की भूमि को जल भराव से मुक्त करवाया जाए।दो वर्षो से एनिकट में पानी अधिक होने से किसानों की समस्या बनी है।