बांसी: खेसरहा थाना क्षेत्र के परासी गांव में भीषण आग में लाखों का नुकसान, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
खेसरहा थाना क्षेत्र के परासी गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों का घर और दुकान का सामान जलकर राख हो गया। सोमवार रात्रि लगभग 8:00 बजे घूरे प्रसाद पुत्र तीरथ के घर में आग लगी जो फैलते फैलते मातादीन, मिथुन, प्रदीप आदि का भी लाखों का सामान जलाकर रख कर दिया। घटना की सूचना पर दो दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू किया। घूरे प्रसाद बुरी तरह घायल हो गए।