पिछोर: पिछोर विकासखंड के ग्राम पंचायत ढला में मोनी बाबाओं का समूह नृत्य करते हुए निकला
ग्राम पंचायत ढला में आज मंगलवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे सड़क पर मोनी बाबाओ का समूह नृत्य करते हुए निकाला गया।यह मोनी बाबाओ का नृत्य हिंदू धर्म की संस्कृति के अनुसार दृश्य दर्शाया जाता है।यह मोनी बाबा का समूह ग्राम मनका का बताया जा रहा है जो कि अपने घर से किसी स्थानीय देवी देवताओं से प्रारंभ होते हैं,वहीं पर मोनी बाबाओ का भेष रखते हैं किसी से बात नहीं करते हैं