वैर: वैर थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Weir, Bharatpur | Nov 25, 2025 वैर थाना पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुये नाबालिग का अपहरण कर उसको जबरदस्ती दुष्कर्म करने के लिये मजबूर करने के मामले के आरोपी सुरेश कुमार पुत्र गणपतराम जाति जाट निवासी सुख्जी वाली लाखनी थाना रींगस जिला सीकर व सुरेन्द्र कुमार पुत्र रिछपालसिंह जाति जाट निवासी नाईयों की बस्ती लामपुआ रींगस जिला सीकर को गिरफतार किया है। 8 नवंबर को एक व्यक्ति ने मामला दर्ज