बंटू पुत्र कैलाश बाबू 31 निवासी रामगंज कोतवाली की शुक्रवार को बहन की गोद भराई कार्यक्रम घर पर था। कार्यक्रम के दौरान रात 8 बजे वह छत से टेंट का सामान उठाकर नीचे आ रहे थे, तभी अचानक छज्जा की ईंट निकलने से वह नीचे गिरकर घायल हो गया , हादसे में उसका हाथ टूट गया, स्वजन द्वारा उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार जारी है।