शाहजहांपुर: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन भरोसा के तहत 591 व्यक्तियों का किया गया सत्यापन
दरअसल पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में ऑपरेशन भरोसा के तहत जनपद में व्यापक किरायेदार सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान अब तक कुल 591 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ संवेदनशील एवं प्रभावी बनाना है।