आनंदपुरी: छाजा आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के छाजा कस्बे के राउमावि में आरएसएस ने विजयादशमी पर्व मनाया
छाजा आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र छाजा कस्बे के राउमावि में आरएसएस ने विजयादशमी पर्व मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत संघ के परंपरागत आचार-विधि के अनुसार भगवा ध्वज फहराने से हुई। इसके बाद अतिथियों और स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति गीत गाए गए, सुभाषित और अमृत वचन प्रस्तुत किए गए।