मगरलोड: स्कूल में हुआ अनोखा आयोजन, बच्चों को गुल्लक वितरण कर 'पैसा बचाओ, पैसा बनाओ' का दिया गया संदेश
स्कूली बच्चों को गुल्लक वितरण कर उन्हें बचत के मायने बताए गए साथ ही पैसा बचाबो पैसा बनाबो का संदेश दिया गया दरअसल आपको बता दे कि यह अनोखा प्रयास शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मगरलोड में एक कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के शिक्षकों ने किया था जिसमें बच्चों ने भी बचत करने की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ाने का प्रण लिया