हसनगंज: जैतीपुर गांव की महिला को सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में हालत बिगड़ी, परिजनों ने नवाबगंज CHC में कराया भर्ती
उन्नाव के थाना सोहरामऊ क्षेत्र के अंतर्गत जैतीपुर गांव निवासी महिला अंजू अपने घर के बाहर घास साफ कर रही थी इस दौरान महिला अंजू को सांप ने आज रविवार को दोपहर 2:00 बजे काट लिया, वही परिजन महिला अंजू लेकर झाड़ फूक के चक्कर में पड़ गए इसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई वही नवाबगंज की क में महिला को भर्ती करवाया गया है