मुंगेली: पथरिया: गंभीर घायल चंदू रात्रे के परिजनों ने हत्या के प्रयास की एफआईआर की मांग की
16 सितंबर 2025 दिन मंगलवार को 10 बजे पथरिया-ग्राम पढ़ियाईन में 10 सितंबर को चंदू रात्रे गंभीर रूप से घायल पाए गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि मिलाप साहू और दिलहरण साहू ने उन्हें चोट पहुंचाई और हत्या का प्रयास किया।परिजन और ग्रामीणों ने 16 सितंबर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धाराओं में कार्रवाई की मांग की।