पलिया: घोला गांव में 30 एकड़ तालाब से हटाया गया अतिक्रमण, नई मत्स्य समिति को मिला कब्जा, अधिकारियों ने लिया संज्ञान
पलिया ब्लॉक के घोला ग्राम सभा स्थित 30 एकड़ तालाब पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए नई मत्स्य जीवी सहकारी समिति को कब्जा दिलाया। यह तालाब पूर्व में मत्स्य जीवी सहकारी समिति फुलवरिया के नाम आवंटित था, लेकिन समय से राजस्व भुगतान न करने पर समिति को डिफाल्टर घोषित करते हुए पट्टा निरस्त कर दिया गया था। नायक तहसीलदार ने बताया की नई समिति को कब्जा दिलाया गया।